उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में नियुक्तियां निकली हैं.
Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय (Uttar Pradesh legislative assembly secretariat) में होने वाली भर्तियों के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 12 जनवरी कर दी गई है, जो अभ्यर्थी अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई न कर पाएं हो, वह अब 12 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी निर्धारित की गई थी.
वेबसाइट पर दी सूचना
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय की वेबसाइट पर आवेदन तिथि आगे बढ़ाने की सूचना दी गई है. वेबसाइट पर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में समूह ख एवं समूह ग (राजपत्रित एवं अराजपत्रित, पद) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 जनवरी 2021 से बढ़ा कर 12 जनवरी 2021 कर दी गयी है.
ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में समूह ख और समूह ग के 87 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट uplegisassemblyrecruitment.in पर जाना होगा और वहां दी गई पूरी जानकारी व सामान्य निर्देश पूरी तरह पढ़ लेना चाहिए. सभी दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद इसके लिए आवेदन करना चाहिए. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 12 जनवरी 2021 तक है.
प्रमुख तारीखें
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में निकली भर्तियों के लिए 12 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है. साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र 16 जनवरी तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. प्रारम्भिक परीक्षा 24 जनवरी रविवार को होगी.
ये भी पढ़ें
SSC 2021: 10वीं पास के लिए निकलेंगी जीडी कांस्टेबल की हजारों भर्तियां
Jobs: UGC में हो रही कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती, 1 लाख रुपये तक होगी सैलरी
इन पदों पर निकली हैं भर्तियां
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के 13 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के 53 पद, सुरक्षा सहायक (पुरूष) के 10 पद, प्रतिवेदक के 4 पद, अपर निजी सचिव के 2 पद, सुरक्षा सहायक (महिला), सूचीकार, शोध एवं सन्दर्भ सहायक, व्यवस्थापक, सम्पादक के एक-एक पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.
यहां से करें डायरेक्ट अप्लाई
https://uplegisassemblyrecruitment.in/
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs in india
गेंदा-चमेली के फूल, जगमग लाइट... अथिया-केएल राहुल की शाही शादी के लिए दुल्हन सा सजा था सुनील शेट्टी का 'खंडाला हाउस'
गजब! 8GB RAM वाले धांसू फोन पर ऐसा ऑफर पहली बार, फ्री मिल रहा है ये आइटम, खत्म न हो जाए स्टॉक
KL Rahul-Axar Patel के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के घर बीच सीरीज में बजी शहनाई, लिखा- मैं हमेशा तुम्हारे...