Sarkari Naukri: नाल्को में सुप्रीटेंडेंट और ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्तियां, देखें डिटेल

NALCO Recruitments : नाल्को में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं.
Sarkari Naukri: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने सुप्रिनटेन्डेंट और ऑपरेटर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. कुल 10 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती होगी.
- News18Hindi
- Last Updated: January 21, 2021, 2:31 PM IST
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) में सुप्रिनटेन्डेंट और ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां निकली हैं. इस कंपनी में कुल 10 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी योग्यता व मानदंड पूरी तरह पढ़ लें, फिर आवेदन करें. ध्यान रहे, आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि तारीख: 31 जनवरी 2021
अधीक्षक (JOT)
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर lll
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर ll
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर l
उम्मीदवारों को दसवीं, आईटीआई के साथ ही ब्वॉयलर, अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ कंपटीशन में पास होना भी जरूरी है.
अगर, उम्मीदवारों 10वीं या आईटीआई उत्तीर्ण है और साथ ही सरकार द्वारा जारी द्वितीय श्रेणी(2nd class) बॉयलर, अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ कम्पटीशन पास है तो उपयुक्त पदों के लिए
सुपरिंटेंडेंट (JOT) : किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं है
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर III - 2 साल
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर II - 5 साल
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर I - 8 साल
अगर, उम्मीदवार 10वीं या आईटीआई उत्तीर्ण है और साथ ही प्रथम श्रेणी (1st class) बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ कम्पटीशन पास है तो
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर III - किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं होगी
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर II - 2 साल
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर l - 5 साल
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर lll - Rs.29500-3% -70000 / -
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर ll - Rs.31500-3% -80000 / -
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर I - Rs.34000-3% -90000
अगर आप आवेदन करने योग्य हैं तो NALCO के करियर पेज पर www.nalcoindia.com पर जाकर उपयुक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. डाउनलोड की गई (हार्ड कॉपी) उम्मीदवार द्वारा अपने ऑन-लाइन आवेदन में दी गई जानकारी के समर्थन में सभी दस्तावेजों की खुद से साइन की हुई फोटोकॉपी के साथ एडमिशन सेल, एचआरडी विभाग, एसएंडपी कॉम्प्लेक्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, अंगुल -759145 पर 06 फरवरी 2021 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले पहुंच जानी चाहिए.
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
जरूरी तारीखें
आवेदन करने की अंतिम तिथि तारीख: 31 जनवरी 2021
कुल पदों की संख्या
कुल पद - 10अधीक्षक (JOT)
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर ll
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर l
शैक्षिक योग्यता के अनुसार उपयुक्त पदों पर अनुभव की जरूरत
उम्मीदवारों को दसवीं, आईटीआई के साथ ही ब्वॉयलर, अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ कंपटीशन में पास होना भी जरूरी है.
अगर, उम्मीदवारों 10वीं या आईटीआई उत्तीर्ण है और साथ ही सरकार द्वारा जारी द्वितीय श्रेणी(2nd class) बॉयलर, अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ कम्पटीशन पास है तो उपयुक्त पदों के लिए
सुपरिंटेंडेंट (JOT) : किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं है
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर III - 2 साल
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर II - 5 साल
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर I - 8 साल
अगर, उम्मीदवार 10वीं या आईटीआई उत्तीर्ण है और साथ ही प्रथम श्रेणी (1st class) बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ कम्पटीशन पास है तो
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर III - किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं होगी
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर II - 2 साल
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर l - 5 साल
पद अनुसार मिलने वाली सैलरी
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर lll - Rs.29500-3% -70000 / -
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर ll - Rs.31500-3% -80000 / -
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर I - Rs.34000-3% -90000
कैसे करें आवेदन
अगर आप आवेदन करने योग्य हैं तो NALCO के करियर पेज पर www.nalcoindia.com पर जाकर उपयुक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. डाउनलोड की गई (हार्ड कॉपी) उम्मीदवार द्वारा अपने ऑन-लाइन आवेदन में दी गई जानकारी के समर्थन में सभी दस्तावेजों की खुद से साइन की हुई फोटोकॉपी के साथ एडमिशन सेल, एचआरडी विभाग, एसएंडपी कॉम्प्लेक्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, अंगुल -759145 पर 06 फरवरी 2021 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले पहुंच जानी चाहिए.
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/