CCI Recruitment 2022: केंद्र सरकार के अधीन सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, CCI में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार पदों के लिए 31 मई 2022 तक ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. शुरुआत में चयनित उम्मीदवारों को पदों पर 1 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा. हालांकि इसे 3 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.
कुल 46 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें इंजीनियर एवं ऑफिसर के विभिन्न पद शामिल हैं. विस्तृत वैकेंसी डिटेल भर्ती की अधिसूचना में चेक करें.
कैसे करें आवेदन
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cciltd.in पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा . इसके बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर और सभी दस्तावेज संलग्न कर, ‘मैनेजर (एचआर), सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआइ) लिमिटेड, पोस्ट बॉक्स नं.3061, लोधी रोड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003।’ के पते पर भेजना होगा. ध्यान दें कि आवेदन पत्र 31 मई 2022 की शाम 5:00 बजे तक निर्धारित पते पर पहुंच जाना चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए प्रासंगिक विषयों में इंजीनियरिंग/ डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं . हालांकि ऑफिसर पदों के लिए पीजी डिग्री या डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है . भर्ती संबंधी अधिक डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें, जिसकी डायरेक्ट लिंक नीचे साझा की गई है.
ये भी पढ़ें-
UPSC Defence Exam Calendar 2022-23 : एनडीए, सीडीएस सहित इन रक्षा भर्ती परीक्षाओं की तारीखें करें चेक
BSF Group B Recruitment 2022 : BSF में बनना चाहते हैं इंस्पेक्टर, तो होना चाहिए ये डिग्री और डिप्लोमा, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1.42 लाख होगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job