Govt Jobs 2022, Rajasthan : राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग ने फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, फर्स्ट लेवल के 272 शिक्षकों की वैकेंसी है. शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. नोटिस के अनुसार फर्स्ट लेवल शिक्षक यानी पहली से पांचवीं कक्षा तक (संस्कृत सामान्य) के लिए आवेदन एक जुलाई से शुरू होगा.
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 है. फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://rajsanskrit.nic.in/ या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर करना होगा.
नॉन टीएसपी
संस्कृत- 101 पद
सामान्य- 108 पद
कुल- 209 पद
टीएसपी
संस्कृत- 40 पद
सामान्य- 23 पद
कुल- 63 पद
समान्य विषय के लिए- उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का डीएलएड किया होना चाहिए.
संस्कृत विषय के लिए- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उपाध्याय या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही डीएलएड किया होना चाहिए.
रीट परीक्षा पास होना है जरुरी
फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को रीट परीक्षा भी पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों के रीट 2021 में इतने अंक होने चाहिए-
सामान्य – 60%
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एसटी/एससी – 55%
एक्समैन/विधवा महिलाएं सभी श्रेणी – 50%
दिव्यांग – 40%
सहारिया आदिम जाति वर्ग – 35%
राजस्थान फर्स्ट लेवल अध्यापक भर्ती Notification (NTSP)
राजस्थान फर्स्ट लेवल अध्यापक भर्ती Notification (TSP)
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022: 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए 5000 से अधिक नौकरियां, ISAM ने निकाली है इन पदों पर भर्ती
Sarkari Naukri Result Live 2022: बैंक, रेलवे, ITBP, BSF, एम्स, लोक सेवा आयोग सहित यहां हैं बंपर सरकारी नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Government teacher job, Jobs news