होम /न्यूज /नौकरियां /Govt Jobs 2023 : सिविल जजों की हो रही है भर्ती, मिलेगी 1 लाख 36 हजार सैलरी, लॉ ग्रेजुएट करें अप्लाई

Govt Jobs 2023 : सिविल जजों की हो रही है भर्ती, मिलेगी 1 लाख 36 हजार सैलरी, लॉ ग्रेजुएट करें अप्लाई

Govt Jobs 2023 : सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन 1 मार्च से जारी है.

Govt Jobs 2023 : सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन 1 मार्च से जारी है.

Govt Jobs 2023 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल जज पद पर भर्ती निकाली है. लॉ में ग्रेजुएट लोग सिविल जज बनने के लिए ...अधिक पढ़ें

Govt Jobs 2023 : उत्तराखंड की जिला अदालतों में सिविल जज बनने का मौका है. सिविल जज के पद पर एलएलबी करने वालों की भर्ती होगी. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस-जे का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल जज की कुल 16 वैकेंसी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, पीसीएस-जे भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर करना है. उत्तराखंड सिविल जज भर्ती परीक्षा अप्रैल में होगी.

उत्तराखंड सिविल जज भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 मार्च 2023 से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2023 है. यह भी जान लें कि पीसीएस-जे का फॉर्म फीस जमा करने के बाद ही सबमिट होगा. आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और EWS के लिए 172.30 रुपये हैं. जबकि एससी, एसटी के लिए 82.30 रुपये और दिव्यांग के लिए 22.30 रुपये हैं.

कब होगी पीसीएस-जे परीक्षा

उत्तराखंड की पीसीएस-जे परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को होगी. हालांकि अभी ये टेंटेटिव डेट है. इसमें बदलाव भी हो सकता है. इसलिए किसी भी अपडेट के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नजर रखें.

सिविल जज को कितनी मिलेगी सैलरी

सिविल जज का वेतनमान 77840 से 136520 रुपये होगा.

सिविल जज पद के लिए योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विवि से एलएलबी किया होना चाहिए. साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान जरूरी है. कंप्यूटर संचालन का आधारभूत ज्ञान भी जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी 2023 को कम से कम 22 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

उत्तराखंड सिविल जज भर्ती नोटिफिकेशन 2023

ये भी पढ़ें 

Govt Jobs : आरबीआई असिस्टेंट की निकलने वाली है भर्ती, मिलेगी 40 हजार तक सैलरी, जानें कौन भर सकता है फॉर्मTop Universities in UP: ये हैं यूपी के टॉप विश्वविद्यालय, एडमिशन से पहले नोट कर लें रैंकिंग

Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें