GPSSB Recruitment 2022 : गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने ग्राम सेवक और मुखिया सेविका के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 1796 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें 1571 वैकेंसी ग्राम सेवक और 225 मुखिया सेविका की है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कल 30 मार्च 2022 से शुरू होगी और 15 अप्रैल तक चलेगी. ऑनलाइन आवेदन गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट https://gpssb.gujarat.gov.in/ पर जाकर करना होगा.
कुल वैकेंसी- 1796
ग्राम सेवक- 1571
मुखिया सेविका- 225
ग्राम सेवक- ग्राम सेवक पद के लिए उम्मीदवार को रूरल स्टडीज/बीएससी एग्रीकल्चर/बीई एग्रीकल्चर/बीएससी हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.
मुखिया सेविका- मुखिया सेविका पद के लिए उम्मीदवार के पास होम साइंस या सोशियोलॉजी या चाइल्ड डेवलपमेंट या न्यूट्रिशन या सोशल वर्क में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.
ग्राम सेवक- 18 से 36 साल
मुखिया सेविका- 18 से 38 साल
गुजरात में ग्राम सेवक और मुखिया सेविका के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी.
जनरल- 100 रुपये
एससी, एसटी और ओबीसी- फ्री
ये भी पढ़ें
10th Pass govt Jobs 2022 : बॉम्बे हाईकोर्ट में 10वीं पास के लिए कार ड्राइवर की नौकरी, मिलेगी 63 हजार सैलरी
RCFL Recruitment 2022 : फर्टिलाइजर कंपनी में टेक्नीशियन पद पर नौकरियां, मिलेगी 60 हजार तक सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs in india