Guards Bharti 2022 : हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन कॉर्पोरेशन ने आठवीं पास एक्स सर्विसमैन के लिए भर्ती निकाली है. इसके तहत 98 गार्ड्स की भर्ती की जानी है. नोटिस के अनुसार गार्ड की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न ब्रांच में होगी. नोटिस के अनुसार उन एक्स सर्विसमैन को वरीयता दी जाएगी जिन्हें आर्म्ड फोर्स से डिस्चार्ज हुए अधिकतम तीन से चार साल हुए होंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. उम्मीदवारों को बायोडाटा में जानकारियां भरकर एचपी एक्स सर्विसमैन, कॉर्पोरेशन, सैनिक भवन, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश को भेजना है.
Guards Bharti 2022 : वैकेंसी का डिटेल
लाहुल-स्पीति- 11
उना-04
कांगड़ा- 11
किन्नौर- 6
शिमला- 21
बिलासपुर- 05
सिरमौर-10
सोलन-07
चांबा-18
कुल्लू-01
मंडी- 01
हमीरपुर-03
कुल- 98
Guards Bharti 2022 : आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 1 अक्टूबर 2021 को अधिकतम 45 साल होनी चाहिए.
सिविल एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन- कम से कम आठवीं पास होना चाहिए.
डिफेंस सर्विस- भारतीय थल सेना, नौसेना, वायु सेना में कम से कम 15 साल सर्विस के बाद रिटायर हुआ होना चाहिए. आर्म्ड फोर्सेज में हवलदार या इससे नीचे की रैंक से रिटायर हुआ होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
TISS Faculty Bharti 2022 : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में फैकल्टी की हो रही भर्ती, फटाफट करें आवेदन
Defence ministry jobs : रक्षा मंत्रालय में ग्रेजुएट और 10वीं पास के लिए नौकरियां, फटाफट करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Contractual jobs, Ex servicemen, Government jobs, Jobs in india