Home Ministry Jobs 2022 : इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I/एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II/एग्जीक्यूटिव, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II, हलवाई कम कुक और केयरटेकर जैसे पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार आईबी में कुल 766 वैकेंसी है. नोटिस के अनुसार, इन पदों पर भर्ती डेप्यूटेशन बेसिस पर होगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट @mha.gov.in पर जाकर करना है. आईबी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन या स्टेट पुलिस ऑर्गनाइजेशन या डिफेंस फोर्स में समकक्ष पद पर कार्यरत होना चाहिए.
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I- 70 पद
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II- 350 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I- 50 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II- 100 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट- 100 पद
जूनियर इंटेलिजेंस (ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट) I- 20 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ( मोटर ट्रांसपोर्ट) II- 35 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट ( मोटर ट्रांसपोर्ट)- 20 पद
हलवाई-कम-कुक- 9 पद
केयरटेकर- 5 पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल)- 7 पद
वे ऑफिसर्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले डेप्यूटेशन के बाद तीन साल का कूलिंग परीरियड पूरा कर लिया है. साथ ही एक से अधिक डेप्यूटेशन पर नहीं गया होना चाहिए. ऐसे अभ्यर्थियों को अपने आवेदन असिस्टेंट डायरेक्टर/G-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021.
ये भी पढ़ें…
रखते हैं ये डिग्री, तो हेल्थ डिपार्टमेंट में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
सुप्रीम कोर्ट में इन पदों पर अप्लाई करने के बचे हैं कुछ दिन, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs in india, Ministry of Home Affairs