HPTET 2022: परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून 2022 से शुरू होंगे.
HPTET 2022 Notification: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, HPBOSE ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, HPTET 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके अनुसार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून 2022 से शुरू होंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
परीक्षा के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 10 जून से 1 जुलाई 2022 तक एचपीटीईटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. हालांकि लास्ट डेट बीत जाने के बाद भी उम्मीदवारों को अप्लाई करने का मौका मिलेगा. लेकिन इसके लिए उन्हें लेट फीस भर नहीं होगी.
जारी शेड्यूल के अनुसार HPTET Exam 2022 का आयोजन जुलाई एवं अगस्त माह में किया जाएगा. परीक्षा 24 जुलाई 2022 को शुरू होगी एवं 13 अगस्त 2022 तक चलेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹800 शुल्क देना होगा. हालांकि गैर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹500 निर्धारित है.
महत्वपूर्ण तिथियां
एचपीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू- 10 जून 2022
बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 1 जुलाई 2022
लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन- 2 जुलाई से 4 जुलाई 2022
आवेदन पत्र में संशोधन- 5 जुलाई से 7 जुलाई 2022
परीक्षा तिथि- 24, 31 जुलाई 2022 एवं 7, 13 अगस्त 2022
एडमिट कार्ड के तिथि- परीक्षा से 4 दिन पहले
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के 16990 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन आज
Top 5 Govt Jobs : रेलवे, सीमा सड़क संगठन, यूपीएससी सहित इन सरकारी विभागों में करीब 6000 नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government teacher job, Job