HSSC CET 2022 : हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Haryana CET) 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. हरियाणा सीईटी 2022 के लिए कल आवेदन का आखिरी दिन है. जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है. इसके लिए आवेदन वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर करना होगा. हरियाणा सीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जून से जारी है. हरिणा सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न विभागों में 26000 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. हरियाणा सीईटी परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी. हालांकि परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं है.
अगस्त में हो सकती है हरियाणा सीईटी 2022 परीक्षा
हरियाणा सीईटी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एक सामान्य पात्रता परीक्षा है. यह उसी तरह है जैसे उत्तर प्रदेश में UPSSSC की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी पीईटी का आयोजन किया जाता है. हरियाणा सीईटी 2022 अगस्त में आयोजित किए जाने की संभावना है. हरियाणा एसएससी ने सीईटी 2022 का सिलेबस भी जारी कर दिया है. सीईटी में हरियाणा से संबंधित प्रश्न, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, मात्रात्मक योग्यता और हिंदी-अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Top 10 GK Questions : कौन सा शहर था एक दिन के लिए भारत की राजधानी ? पढ़ें ऐसे 10 ट्रिकी सवाल
BHU STORY: ‘मैं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बीएचयू हूं, दिलचस्प है मेरी कहानी’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs news