HTET Exam 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा 3 और 4 दिसंबर 2022 को हुई थी
HTET Answer Key 2022: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, HTET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी ख़बर है. ग़ौरतलब है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, BSEH की ओर से एचटीईटी परीक्षा का आयोजन 3 एवं 4 दिसंबर को कराया गया था. जिसमें लेवल 1, 2 एवं 3 की परीक्षाएं शामिल हैं. अब जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे इसकी आंसर की चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा की प्रोफ़ेशनल आंसर की उपलब्ध कराई है. कैंडिडेट वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध आंसर की के लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर की पर दिए गए उत्तरों को ध्यान से चेक कर लें और अगर किसी उत्तर पर कोई आपत्ति है तो समय रहते उस पर आपत्ति दर्ज करा लें.
बता दें कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 से 7 दिसंबर तक का समय दिया गया है. कैंडिडेट वेबसाइट पर लॉग इन कर के ऑब्जेक्शन फ़ाइल कर सकते हैं. इसके लिए प्रति उत्तर 1000 रुपए शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा.
एचटीईटी आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों का अध्ययन करने के बाद इसके आधार पर फ़ाइनल आंसर की जारी की जाएगी. फाइनल आंसर की के साथ परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. फिलहाल तीनों लेवल की आंसर की डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
गुम हो गई है 10वीं, 12वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट, घर बैठे ऐसे मंगाएं डुप्लीकेट कॉपी
Govt Jobs 2022: 10वीं पास के लिए जूनियर डेटा एंट्री ऑपरेटर की निकली है भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Government teacher job
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर