IAF Group C Recruitment 2022 : भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें कुक, एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक, मेस स्टाफ, कारपेंटर, स्टेनो, ग्रेड-2, मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टोर कीपर, एलडीसी, सीएमटीडी के पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन विज्ञापन जारी होने से 30 दिन तक कर सकते हैं. भारतीय वायुसेना के ग्रुप सी पदों पर भर्ती मेंटीनेंस कमांड मुख्यालय और वेस्टर्न एयर कमांड मुख्यालय के लिए हो रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन डाक के जरिए करना है. उम्मीदवारों को आवेदन संबंधित एयरफोर्स स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग को भेजना है.
एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक- 10वीं पास होने के साथ एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स. संबंधित फील्ड में एक साल का अनुभव. या एयरफ्रेम फिटर ट्रेड में एक्स सर्विसमैन के साथ दो साल का अनुभव.
कारपेंटर स्किल्ड- 10वीं पास होने के साथ कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट. या कारपेंटर रिगर जैसे ट्रेड में एक्स सर्विसमैन.
कुक- 10वीं पास होने के साथ कैटरिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा. साथ ही एक साल का अनुभव.
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपार्ट ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ लाइट और हैवी व्हीकल का सिविल ड्राइविंग लाइसेंस. मोटर मैकनिज्म की नॉलेज भी होनी चाहिए. कम से कम दो साल का अनुभव.
लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं पास होना चाहिए. कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द और हिंदी 30 शब्द प्रति मिनट कम से कम होनी चाहिए.
स्टेनो ग्रेड II- 12वीं पास होना चाहिए. डिटेक्शन: 10MTS@80 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन- 50MTS@ (अंग्रेजी), 65MTS हिंदी
स्टोरकीपर- 10वीं पास होना चाहिए.
मेस स्टाफ 10वीं पास होना चाहिए.
एमटीएस- 10वीं पास होना चाहिए.
18 से 25 साल
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के बाद होगा. लिखित परीक्षा में प्रश्न 10वीं और 12वीं क्लास के स्तर के होंगे.
उम्मीदवारों को आवेदन हिंदी/इंग्लिश में टाइप करके उस पर लेटेस्ट सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट फोटो लगाकर भेजना है. आवेदन के साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भी भेजनी है. इसके अलावा अपना पता लिखा हुआ लिफाफा भी 10 रुपये का टकट लगाकर भेजना है.
ये भी पढ़ें…
यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन करने की कल आखिरी डेट
देशभर के नवोदय विद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Indian air force, Jobs news