होम /न्यूज /नौकरियां /IAS Salary: इतनी होती है आईएएस ऑफिसर की सैलरी, घर के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं

IAS Salary: इतनी होती है आईएएस ऑफिसर की सैलरी, घर के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं

तबादले के लिए 'सिफारिश कल्चर' पर सरकार की सख्ती! अधिकारियों को दी चेतावनी

तबादले के लिए 'सिफारिश कल्चर' पर सरकार की सख्ती! अधिकारियों को दी चेतावनी

IAS Salary: हर साल लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी परीक्षा (UPSC Jobs In India) में बैठते हैं. आईएएस (IAS Officer), आईपीएस, आ ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली (IAS Salary, Sarkari Naukri): भारत में संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPSC Exam) को सबसे कठिन माना जाता है. हालांकि, इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स अपनी पूरी जिंदगी बहुत आराम से गुजारते हैं. हर साल परीक्षा में बैठने वाले लाखों परीक्षार्थियों में से गिनती के ही परीक्षार्थी इसे पास कर पाते हैं. उनमें से भी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS Exam) में जाने वाले बहुत कम होते हैं. जानिए एक आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी (IAS Officer Salary) मिलती है.

    आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) को इज्जत और अच्छी सैलरी (IAS Salary) के साथ ही कई अन्य सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसकी वजह से लोग खूब मेहनत करके इसी सर्विस में जाने का सपना देखते हैं. IAS अधिकारी विभिन्न मंत्रालयों और प्रशासन के विभागों में नियुक्त किए जाते हैं. कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) एक IAS अधिकारी के लिए सबसे वरिष्ठ पद होता है.

    लाखों में होती है IAS ऑफिसर की सैलरी
    आईएएस अफसर (IAS Officer) को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार मूल वेतन 56100 रुपये मिलता है. उसके अलावा उन्हें यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस अधिकारी को प्रति माह कुल 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है. कैबिनेट सचिव के पद वाले आईएएस को करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है (IAS Salary).

    यह भी पढ़ें:
    CM Yogi Adityanath Education: गणित से बीएससी पास हैं सीएम योगी, जानें उनकी पढ़ाई-लिखाई
    CBSE Board Exams 2022: 1 महीने में शुरू हो जाएगी टर्म 1 परीक्षा, बदलें पढ़ाई का तरीका

    ये सुविधाएं बनाती हैं खास
    आईएएस अधिकारियों (IAS Officer Pay Band) के लिए अलग-अलग पे-बैंड निर्धारित किए गए हैं. इनमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल शामिल हैं. इन्हें बेसिक सैलरी और ग्रेड पे के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी मिलता है. पे-बैंड के आधार पर ही उन्हें घर, रसोइया और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं.

    आईएएस अधिकारी को पोस्टिंग के दौरान कहीं जाना पड़े तो वहां भी उन्हें सरकारी घर दिया जाता है. इसके अलावा कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर भी मिलता है.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें