आईएएस सत्यम गांधी के सक्सेस टिप्स
नई दिल्ली (IAS Topper Success Story). देश में शायद ही कोई ऐसा हो, जो यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam 2020) के बारे में जानकर भी उसे पास करने के सपने न देखता हो. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में बैठते हैं, जिनमें से कुछ ही आईएएस (IAS Topper), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) या आईआरएस (IRS) ऑफिसर बनकर देश की सेवा कर पाते हैं. बिहार के समस्तीपुर जिले के दिघरा गांव के रहने वाले सत्यम गांधी (Satyam Gandhi Rank) ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा 2020 पास कर ली थी. जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी (Success Story) और सक्सेस मंत्रा (Success Mantra).
आमतौर पर किसी भी परीक्षा को देने से पहले छात्रों के मन में पढ़ाई के मीडियम, अपनी लोकेशन और सुविधाओं से जुड़े कई सवाल होते हैं. सत्यम गांधी बिहार के समस्तीपुर जिले के दिघरा गांव के रहने वाले थे. उन्होंने अपनी मेहनत से यह परीक्षा पहले प्रयास में पास कर ली थी.
ग्रामीण इलाकों पर रहेगा फोकस
गांव से होने के नाते सत्यम गांधी का प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) की तरफ से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज (Civil Services Exam) 2020 परीक्षा में कुल 761 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. इनमें से सत्यम गांधी ने 10वीं रैंक (IAS Satyam Gandhi Rank) हासिल कर सबका मान बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें:
IAS Salary: इतनी होती है आईएएस ऑफिसर की सैलरी, घर के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
UPSC Interview: क्या है दिल्ली की पंडारा रोड का मतलब? IAS ऑफिसर ने दिया ये जवाब
पढ़ाई में काफी होशियार थे सत्यम
कुछ बच्चों का रुझान बचपन से ही नजर आ जाता है. कुछ ऐसा ही हाल सत्यम गांधी का भी था (Satyam Gandhi IAS). उनके पिता सरकारी विभाग में काम करते थे और मां एक गृहिणी थीं. सत्यम बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार रहे हैं. 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी (Degree In Political Science). इसके बाद सत्यम यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Result) में बैठे थे.
इंटरनेट से मिली मदद
सत्यम ने सेल्फ स्टडी के बलबूते यह परीक्षा पास की थी (Satyam Gandhi Study Tips). वे रोजाना 8-9 घंटे पढ़ाई किया करते थे. सिलेबस (UPSC Syllabus) के हिसाब से किताबें चुनकर उन्होंने अपना शेड्यूल बनाया था. कोई भी समस्या आने पर इंटरनेट की मदद लिया करते थे. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने अपने रिश्तेदारों, सोशल मीडिया और समारोहों से भी दूरी बना ली थी. सत्यम गांधी का कहना है कि यूपीएससी परीक्षा में आपकी एजुकेशन का मीडियम मायने नहीं रखता है, वे बस बेस्ट कैंडिडेट का चयन करते हैं.
.
Tags: Career, Education, Government jobs, IAS, Job and career, Upsc exam, Upsc topper