IBPS Clerk 2022 Recruitment Notification : बैंक में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सोनेल बैंकिंग यानी आईबीपीएस (IBPS) क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 का डिटेल नोटिफिकेशन (CRP Clerk XII) 1 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी होगा. इसी दिन से आवेदन भी शुरू होगा. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई होगी. आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार क्लर्क भती परीक्षा 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर 2022 को होना है. अभी ये टेंटेटिव डेट्स हैं. इसमें बदलाव भी हो सकता है.
साल 2021 में आईबीपीएस ने क्लर्क के 7855 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी. क्लर्क की यह भर्ती बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई थी.
शैक्षिक योग्यता
-आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
-कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेट करना और उस पर काम करना आना चाहिए.
– कंप्यूटर ऑपरेशन/लैंग्वेज में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा
क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.
– आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022
– आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2022
कुल प्रश्न- 100
कुल अंक- 100
विषय-
अंग्रेजी- 30 अंक के 30 प्रश्न
न्यूमेरिकल एबिलिटी- 30 अंक के 30 प्रश्न
रीजनिंग एबिलिटी- 30 अंक के 35 प्रश्न
निगेटिव मार्किंग- 0.25 अंक
ये भी पढ़ें
UP Board Marksheet 2022: कब और कैसे मिलेगी यूपी बोर्ड की मार्कशीट? सामने आया बड़ा अपडेट
DDA Recruitment 2022: डीडीए में नौकरी का सुनहरा मौका, आवेदन के लिए बचे हैं चंद दिन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank Job, Government jobs, Jobs news