IIIT Bhopal Recruitment 2022: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, भोपाल (IIIT Bhopal) ने असिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफ़ेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इसके तहत विभिन्न विभागों के पद भरे जाएंगे. पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiitbhopal.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. उम्मीदवारों सलाह दी जाती है कि समय रहते पदों के लिए अप्लाई कर लें.
पदों पर आवेदन करने के लिए ₹1000 आवेदन शुल्क भी देना होगा. हालांकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹500 आवेदन शुल्क निर्धारित है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें और उस पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन जमा कर लें.
भर्ती संबंधी योग्यता आयु सीमा एवं अन्य जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक की जा सकती है. कुल 12 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनमें 8 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के एवं 45 पद एसोसिएट प्रोफेसर के शामिल हैं. पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रेजेंटेशन एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. भर्ती संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट पर चेक करें. वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक नीचे साझा की गई है.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: आप अगर 12वीं पास हैं, तो दिल्ली पुलिस में पा सकते हैं नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 81000 होगी सैलरी
Govt Jobs 2022 : बिजली कंपनी में 10वीं पास, डिप्लोमा होल्डर और ग्रेजुएट के लिए बंपर सरकारी नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job