Campus Placement 2022 : प्लेसमेंट में जापान से 28 ऑफिर मिले.
Campus Placement 2022 : आईआईटी खड़गपुर के छात्रों की प्लेसमेंट सेशन 2022-23 में बल्ले-बल्ले रही. 1300 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर ऑफर के साथ इस साल पांचवें और आखिरी दिन रिकॉर्ड 1000 से अधिक ऑफर मिले. आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट के पहले दिन ही 2.68 करोड़ का उच्चतम पैकेज ऑफर मिला था. इसमें कुल 760 ऑफर थे. आईआईटी खड़गपुर ऐसा ऑफर पाने वाला एक मात्र आईआईटी है. आईआईटी खड़गपुर को 45 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं. इसमें जापान (28), ताइवान (9), अमेरिका (3), सिंगापुर (2) और अन्य देश (3) शामिल हैं.
सॉफ्टवेयर से लेकर कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र तक से मिले ऑफर
आईआईटी खड़गपुर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संस्थान को सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस-बैंकिंग, सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स, कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग सहित सभी क्षेत्रों की कंपनियों की ओर से 1 करोड़ से लेकर 2.65 करोड़ तक के 10 बिग टिकट ऑफर मिले हैं.
करियर डेवलपमेंट सेंटर (CDC) के चेयरमैन प्रोफेसर ए राजकुमार ने कहा कि इंस्टीट्यूट ने पहले दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ा. इसके बाद दूसरे दिन सबसे तेज 1000 से अधिक ऑफर हासिल करके अन्य सभी आईआईटी को पीछे छोड़ दिया. यह इंस्टीट्यूट की लिगेसी और क्वॉलिटी को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें
UPSC Mains Result 2022 released: यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट जारी, ऐसे खोजे अपना नाम
Bihar Police Bharti 2022-2023: बिहार पुलिस में 62,000 नौकरियां, कांस्टेबल, दरोगा समेत इन पदों पर होगी बहाली
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IIT Kharagpur, Job and career