नई दिल्ली. आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) ने नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईआईटी जोधपुर की अधिकारिक वेबसाइट iitj.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 50 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही दो वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. वहीं सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी के पास एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 09:27 IST