Indian Army Navy recruitment processes Agnipath scheme: भारतीय थल सेना और नौसेना ने शुक्रवार, 1 जुलाई को अग्निपथ योजना के तहत अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी. मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने 24 जून को ही इस योजना के तहत अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी और उसे बृहस्पतिवार तक 2.72 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. चौदह जून को इस योजना की शुरुआत के बाद लगभग एक सप्ताह तक कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे और विपक्षी दलों ने इसे वापस लेने की मांग की थी.
recruitment processes Agnipath scheme: पंजीकरण आज से शुरू
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहा है.” उसने आगे कहा, ”भारतीय सेना में शामिल हों. अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने के अपने सपने को पूरा करें. एक जुलाई से अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पंजीकरण खुला है.”
recruitment processes Agnipath scheme: अप्लाई करने के लिए उम्र सीमा
अग्निपथ योजना के तहत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलों में शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा. सरकार ने 16 जून को इस साल के लिए इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था, और सेवानिवृत्ति के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अग्निवीरों के लिए प्राथमिकता दिये जाने समेत विभिन्न कदमों की घोषणा की थी.
recruitment processes Agnipath scheme: ‘अग्निवीर’ सैनिकों राज्य पुलिस बलों में प्राथमिकता
कई भाजपा शासित राज्यों ने यह भी घोषणा की कि अग्निपथ योजना के तहत शामिल किए गए ‘अग्निवीर’ सैनिकों को राज्य पुलिस बलों में शामिल करने में प्राथमिकता दी जाएगी. सशस्त्र बलों ने स्पष्ट कर दिया है कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध और आगजनी करने वालों को शामिल नहीं किया जाएगा.
भारतीय वायुसेना को हफ्ते भर के अंदर 2.72 लाख आवेदन
भारतीय वायुसेना को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के हफ्ते भर के अंदर अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 2.72 लाख आवेदन मिले हैं. रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सोमवार को 94,281 आवेदन आये थे. पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी.
चौदह जून को इस योजना की घोषणा
चौदह जून को इस योजना की घोषणा किये जाने के बाद करीब एक सप्ताह तक कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था और विभिन्न विपक्षी दलों ने इसे वापस लेने की मांग की थी.
अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन पर अपना पंजीकरण
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भारत भूषण ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ अबतक 2,72,000 संभावित अग्निवीरों ने अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन पर अपना पंजीकरण करवाया है और वायुसेना में शामिल होने के लिए इस चयन प्रक्रिया से गुजरने की अपनी मंशा जतायी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पंजीकरण की आखिरी तारीख पांच जुलाई, 2022 है. ’’
ये भी पढ़ें-
JKBOSE Jammu region 12th Result 2022: JKBOSE 12वीं परिणाम 2022 जारी, 70% पास, जम्मू में लड़कियां आगे
JNVST कक्षा 6 परिणाम 2022: एनवीएस 6th की प्रोविजनल लिस्ट 10 जुलाई आने की संभावना
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Government jobs, India Navy, Indian army