होम /न्यूज /नौकरियां /Army recruitment Rally : भारतीय सेना में शामिल होने का मौका, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

Army recruitment Rally : भारतीय सेना में शामिल होने का मौका, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट पर करना है.

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट पर करना है.

Army recruitment Rally : भारतीय सेना पंजाब के फिरोजपुर में सिपाही जीडी, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के भर्ती ...अधिक पढ़ें

    भारतीय सेना पंजाब में सिपाही जीडी, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है. 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सेना में भर्ती होकर देश सेवा का शानदार अवसर है. एआरओ फिरोजपुर की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को पहले भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर  रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो कि जारी है.

    रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 16 मार्च 2021
    भर्ती रैली की तिथि- 01 अप्रैल से 20 अप्रैल
    रैली स्थल- कैप्टन सुंदर सिंह स्टेडियम, फिरोजपुर कैंट

    इन जिलों के अभ्यर्थी रैली में हो सकते हैं शामिल
    फिरोजपुर एआरओ- बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर, फजिल्का

    आयु सीमा- सिपाही जीडी के लिए साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक और अन्य सभी के लिए 23 वर्ष तक.

    शैक्षिक योग्यता

    -सिपाही जीडी- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास
    -सिपाही टेक्निकल- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास. कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. सभी विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं.
    -सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों से न्यूनतम 50 अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. सभी विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

    -सिपाही स्टोर कीपर – किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए लेकिन अंक 60 प्रतिशत या उससे ऊपर होना चाहिए. सभी विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

    शारीरिक मापदंड

    सिपाही जीडी/ टेक्निकल/नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए  लंबाई 170 सेंटीमीटर
    सिपाही स्टोर कीपर के लिए लंबाई 162 सेंटीमीटर
    सीना- बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर
    विशेष छूट- सर्विसमैन व एक्स सर्विसमैन के पुत्र, शहीदों की विधवाओं, एक्स सर्विसमैन की विधवाओं को लंबाई में दो सेंटीमीटर, सीना में एक सेंटीमीटर और वजन में दो किलोग्राम की छूट मिलेगी. वहीं, खिलाड़ियों को लंबाई दो सेंटीमीटर, सीना में तीन सेंटीमीटर और वजन में पांच किलोग्राम की छूट मिलेगी.

    रैली में साथ ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स

    एडमिट कार्ड
    फोटोग्राफ
    एजुकेशन सर्टिफिकेट
    निवास, जाति, धर्म प्रमाण पत्र
    कैरेक्टर सर्टिफिकेट्स
    एफिडेविट
    सिंगल बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार कार्ड
    रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

    अविवाहित होने का सर्टिफिकेट- नोटिफिकेशन के अनुसार अविवाहित होने का सर्टिफिकेट छह महीने से पुराना नहीं होना चाहिए. यह ग्राम सरपंच या म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी होना चाहिए.

    चयन प्रक्रिया

    रैली में फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद तुरंत अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.

    सेना की ओर से विशेष निर्देश

    -रैली स्थल पर हमेशा मास्क पहनें
    -कोरोना की जांच में निगेटिव पाए जाने का 48 घंटे पूर्व सर्टिफिकेट
    -आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान पूवर्क पढ़ लें
    – रैली स्थल पर ज्यादा समय लगने पर पर्याप्त पानी पीते रहें
    -रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं
    -आर्मी भर्ती रैली की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क होती है, किसी को पैसे न दें
    -परफॉमेंस को ठीक करने के लिए किसी तरह के ड्रग का सेवन न करें

    अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके सेना का नोटिफिकेशन देखें 

    ये भी पढ़ें- 

    Sarkari naukri : गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

    UPPSC Results 2019: एसीएफ और आरएफओ परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक

    Tags: Government jobs, Indian army, Jobs in india, Punjab, Recruitment

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें