नई दिल्ली. Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में रोजगार का अवसर तलाश रहे नौजवानों का सपना कहीं उनकी एक गलती की वजह से चकनाचूर न हो जाए. लिहाजा, आपको नौसेना में भर्ती का ऑन लाइन आवेद न फार्म भरने से लेकर भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने तक हर कदम पर चौकन्ना रहना होगा.
आज बात करते हैं कि नौसेना भर्ती आवेदन का फार्म भरने के दौरान, आपको किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सबसे पहली बात, ऑनलाइन फार्म भरने से पहले आप सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने पास रख लें. ऑनलाइन फार्म भरते वक्त आप बेहत सावधानी से अपनी सभी सूचनाओं को भरें.
…फिर नहीं बदल सकेगी जानकारी
आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि ऑनलाइन फार्म भरने के बाद आपने सबमिट का बटन एक बार दबा दिया, उसके बाद आप ऑनलाइन फार्म में भरी गई जानकारी को बदला नहीं जा सकेगा. और आपकी यह एक मामूली सी गलती पहले ही कदम में आपका सपना तोड़ने के लिए काफी होगी.
फोटो को लेकर यह बात है जरूरी
ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त आवेदकों को अपनी एक फोटो भी फार्म के साथ अपलोड करनी होती है. यहां पर आपको मुख्य रूप से दो बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. पहला कि फोटो पुरानी न हो और दूसरा फोटो का बैक ग्राउंड नीले रंग का हो. फोटो का साइज भी बताए गए मानकों के अनुरूप हो.
कैसे करें आवेदन
01. आवेदक ई-आवेदन के लिए www.joinindiannavy.gov.in पर वैध और सक्रिय ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से खुद को पंजीकृत करें.
02. पहले से पंजीकृत अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत, शिक्षा और संचार विवरण अपडेट करना होगा. ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी current opportunities में आवेदन नहीं देख पाएंगे.
03. अपने पंजीकृत ई-मेल पते से लॉगिन करें और Current Opportunities पर क्लिक करें.
04. अप्लाई का बटन क्लिक करें.
05. आवेदन पूर्ण रूप से भरें. सबमिट का बटन क्लिक करने से अपने अपनी जानकारियों को जांच लें.
06. सभी मौलिक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
यह भी पढ़ें:
Navy Bharti 2021: ‘AA’ और ‘SSR’ पदों के लिए भारतीय नौसेना ने निकाली 2500 वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Defence Jobs: DRDO की ASL में निकली अप्रेंटिस की वैकेंसी, 31 OCT तक करें आवेदन-3802849
DEFENCE RECRUITMENT 21: ग्रुप ‘सी’ के पदों पर भर्ती के लिए सिंग्नल सेंटर ने बढ़ाई आवेदन की तारीख, पढ़ें डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Army recruitment, Indian army, Indian navy, Indian Navy Recruitment, Sena Bharti