होम /न्यूज /नौकरियां /Indian Navy Bharti 2023 : नौसेना में 10वीं पास के लिए शानदार नौकरियां, ट्रेड्समैन पदों पर हो रही है भर्ती

Indian Navy Bharti 2023 : नौसेना में 10वीं पास के लिए शानदार नौकरियां, ट्रेड्समैन पदों पर हो रही है भर्ती

Indian Navy Bharti 2023 : नौसेना का भर्ती विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है.

Indian Navy Bharti 2023 : नौसेना का भर्ती विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है.

Indian Navy Bharti 2023 : भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका है. नौसेना ने ट्रेड्समैन स्किल्ड पद ...अधिक पढ़ें

Indian Navy Bharti 2023 : भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर भर्ती निकाली है. नौसेना में ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन आवेन फॉर्म सबमिट कर दें. नौसेना में ट्रेड्समैन स्किल्ड की कुल 248 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने की तिथि से 28 दिन तक कर सकते हैं. भर्ती विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है.

नौसेना में ट्रेड्समैन स्किल्ड की वैकेंसी डिटेल

एचक्यूडब्ल्यूएनसी एनएडी, मुंबई 117
एचक्यूडब्ल्यूएनसी एनएडी, कारवार 55
एचक्यूडब्ल्यूएनसी एनएडी, गोवा 02
एचक्यूईएनसी एनएडी, विशाखापत्तनम- 57
एचक्यूईएनसी एनएडी, रामबिली- 15
एचक्यूईएनसी एनएडी, सुनाबेदा- 02

नौसेना में ट्रेड्समैन स्किल्ड भर्ती के लिए योग्यता

उम्र सीमा- 18 से 25 साल

शैक्षिक योग्यता- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग किया होना जरूरी है.

आवेदन शुल्क- नौसेना में ट्रेड्समैन स्किल्ड पद पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 205 रुपये हैं.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

ये भी पढ़ें-
Sarkari Jobs : आर्मी, BSF, मेडिकल कॉलेज, UPSC और इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरियां
UPSC Interview: IAS बनना है तो इंटरव्यू में करें ये काम, सबसे ज्यादा आएंगे आपके नंबर

Tags: Government jobs, Indian Navy Recruitment, Jobs in india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें