IOCL Recruitment 2021 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में विभिन्न पदों पर निकली ट्रेड और टेक्नीशियन अपरेंटिस भर्ती के लिए आज 27 दिसंबर आवेदन का आखिरी दिन है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अपरेंटिस के 300 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और रिटेल सेल्स जैसे ट्रेड शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है. अपरेंटिस भर्ती की लिखित परीक्षा 9 जनवरी 2022 को होनी है.
आईओएसीएल अपरेंटिस भर्ती विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अपरेंटिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
ट्रेड अपरेंटिस डीईओ- डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर का स्किल सर्टिफिकेट भी जरूरी है.
ट्रेड अपरेंटिस रिटेल सेल्स- 12वीं पास होना चाहिए.
टेक्नीशियन अपरेंटिस- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
– अब होम पेज पर अपरेंटिस भर्ती के दिख रहे लिंक पर क्लिक करें
– अब यहां मांगी गई जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें
– अब अपने आईडी पासवर्ड से लॉग इन करें
– अब मांगी जा रही जानकारी भरकर सबमिट करें
– अब आवेदन पत्र भी डाउनलोड कर लें
यहां क्लिक करके आईओसीएल अपरेंटिसशिप का नोटिस देखें
ये भी पढ़ें
NIESBUD Recruitment 2021 : कौशल विकास मंत्रालय में कंसल्टेंट की नौकरियां
Sarkari job vacancy 2021: कृभको में निकली हैं इन पदों पर नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Indian Oil, Jobs in india, Jobs news