ITBP recruitment 2023: आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
नई दिल्ली. ITBP Constable Recruitment: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आईटीबीपी में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) 2022 के पद पर भर्ती के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 मार्च 2023 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 71 कांस्टेबल रिक्तियों को भरना है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए.
ITBP Constable Recruitment: आवेदन शुल्क
स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ITBP Constable Recruitment: ITBP कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के स्टेप
ये भी पढ़ें-
MPPEB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी के लिए 12वीं पास आज ही करें आवेदन, 91000 मिलेगी सैलरी
SSC CHSL 2021 result: एसएससी सीएचएसएल का रिजल्ट जारी, 16,160 उम्मीदवारों ने DV के लिए किया क्वालीफाई
.
Tags: Government job, ITBP, Job news