Jharkhand Govt Jobs : नए पदों के सृजन को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है.
रांची. झारखंड के इंटर कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर बंपर भर्तियां होंगी. राज्य के जिन इंटर कॉलेजों में 16 विषयों के 5500 पीजीटी शिक्षकों के पद सृजित किए जाएंगे. जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं में 50 छात्रों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होगी. जबकि अन्य विषयों के लिए 80 छात्रों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होगी. झारखंड के स्कूली शिक्षा विभाग ने इंटर कॉलेजों में नए विषयों के शिक्षकों के पद सृजन और अप्रासंगिक विषयों के शिक्षकों के पद सेरेंडर का सभी 20 जिलों से प्रस्ताव मांगा था.
प्रस्ताव के बाद अब नए पदों को सृजित करने का कार्य शुरू हुआ है. कैबिनेट की अगली बैठक में पीजीटी शिक्षकों के पद सृजन से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
प्लस टू स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के जिन विषयों में पद सृजित किए जा रहे हैं, उनमें राजनीति विज्ञान, मानवशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, सोसियोलॉजी, होमसाइंस, उर्दू, संथाली, बांग्ला, आईटी, मुंडारी, हो, खड़िया, कुडुख, कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया और उड़िया शामिल है. राज्य के 510 प्लस टू हाईस्कूलों में सिर्फ 11 विषयों में पीजीटी शिक्षक हैं. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, गणित और वाणिज्य शामिल है.
ये भी पढ़ें…
12वीं, ग्रेजुएट के लिए AIIMS में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
अग्निवीर भर्ती रैली कल से इस राज्य में हो रही है शुरू, जानें इससे संबंधित तमाम डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jobs in india, Jobs news, Teacher job