Education News : अभी तक 500 से ज्यादा फर्जी पारा शिक्षक पकड़े जा चुके हैं.
रांची. झारखंड में फर्जी पारा शिक्षकों पर बड़ी गाज गिरने वाली है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने सर्टिफिकेट जांच के दौरान पकड़ में आए फर्जी पारा शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई का निणर्य लिया है. इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराने के साथ मानदेय की वसूली भी की जाएगी. साथ ही जिन पारा शिक्षकों ने त्याग पत्र दे दिया है, उनके ऐसा करने की भी जांच होगी कि आखिर उन्होंने किस परिस्थिति में ऐसा किया. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने दी है.
माध्यमिक शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बताया कि पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी चल रही है. इसमें कई पारा शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ियां पायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से पारा शिक्षकों के लिए आकलन की परीक्षा ली जायेगी.
31 जनवरी से पहले शिक्षा पदाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
इस परीक्षा के पहले सभी पारा शिक्षकों के डिग्री से संबंधित दस्तावेज, प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. अब तक की जांच में पांच सौ से अधिक पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं. इसको लेकर ही राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को पत्र भेजा गया है, जिसमें 31 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा परियोजना इसी रिपोर्ट के आधार पर पारा शिक्षकों पर एफआईआर से लेकर मानदेय वसूली करने तक का काम करेगी.
ये भी पढ़ें-
JEE Mains 2023: जेईई मेंस में पहली बार 30 फीसदी महिलाएं, महाराष्ट्र और दिल्ली हैं टॉप पर
UGC NET December 2022: यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन के स्टेप
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Job and career, Jobs news