होम /न्यूज /नौकरियां /Job Alert: सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 50 बंदूकधारी गार्ड्स की होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Job Alert: सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 50 बंदूकधारी गार्ड्स की होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

फ़ाइल फोटो 

फ़ाइल फोटो 

बैतूल के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी में 50 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों के पदों के लिए शिवपुरी जिले के इच्छुक भूतपूर्व ...अधिक पढ़ें

सुनील रजक

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जितने भी बंदूकधारी भूतपूर्व सैनिक हैं, उनके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. वो अपने दस्तावेजों के साथ गुना कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. ऐसे आवेदक बुधवार 29 मार्च तक कार्यालय में उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं. यह नौकरी बैतूल जिला के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के लिये है.

बैतूल के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी में 50 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों के पदों के लिए शिवपुरी जिले के इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन मंगवाए गए हैं. आवेदक समस्त दस्तावेजों के साथ 29 मार्च तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, गुना में उपस्थित हो सकते हैं. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (रिटायर्ड) ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी जिला बैतूल में 50 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है. इच्छुक भूतपूर्व सैनिक समस्त दस्तावेजों आई कार्ड, डिस्चार्ज बुक, गन लाइसेंस (ऑल इंडिया/मध्य प्रदेश), बैंक पासबुक (एसबीआई), पैन कार्ड व आधार कार्ड जमा करने हेतु 29 मार्च तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, गुना में उपस्थित हो सकते हैं.

वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं

बैतूल के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में रहने की व्यवस्था है. हालांकि, चयनित बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों को अपने भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. वेतनमान 23,175 रूपए + 4,918 रुपये, कुल 28,093 रुपये (पी.एफ मिलाकर) 26 दिवस तथा दूरभाष क्रमांक 98273-44335 पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Employment News, Job news, Mp news, Security Guard Jobs, Shivpuri News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें