Advertisement

Jobs Portal : क्या आप हैं बेरोजगार ? यहां करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन, मिलेगी नौकरी

Last Updated:

Jobs Portal : आप नौकरी की तलाश में हैं तो केंद्र सरकार के पोर्टल नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जाकर आज ही रजिस्ट्रेशन कर लें. इस पोर्टल के जरिए केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को घर बैठे नौकरी दिलाने में मदद करती है.

Jobs Portal : बेरोजगार हैं तो यहां करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन, मिलेगी जॉब Jobs Portal : NCS पोर्टल पर पर फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों जॉब्स मिलती हैं.
Jobs Portal : नौकरी खोजने वालों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं. यदि आप बेरोजगार हैं तो हम आपको केंद्र सरकार के ऐसे पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद जब भी भर्तियां निकलेंगी आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. केंद्र सरकार के नौकरी वाले इस पोर्टल का नाम है एनसीएस (National Career Service Portal). इस पोर्टल के जरिए केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को घर बैठे नौकरी दिलाने में मदद करती है. इसके जरिए फुल टाइम और पार्ट टाइम जॉब पा सकते हैं. इस पोर्टल पर आपको योग्यता और स्किल के आधार पर नौकरी के विकल्प मिलते हैं.

कौन कर सकता है NPS पर रजिस्ट्रेशन
एनपीएस यानी National Career Service Portal पोर्टल पर भारत का कोई भी नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकता है. एनपीएस का एक हेल्पलाइन नंबर 1800-425-1514 भी है. इस पोर्टल पर सिर्फ नौकरी खोजने वाली ही नहीं, नौकरी देने वाले भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कैसे करें NPS पर रजिस्ट्रेशन
-सबसे पहले एनपीएस पोर्टल की वेबसाइट ncs.gov.in पर जाएं
– एनपीएस पोर्टल के होम पेज पर मौजूद Jobseeker सेक्शन में जाकर Register पर क्लिक करें
– अब एक नया पेज ओपन होगा
– यहां पूछा जाएगा कि क्या आप किसी सरकारी आईडी प्रूफ के साथ रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं ? सेलेक्ट करते ही एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
-यहां पर्सनल डिटेल समेत कई जानकारियां दर्ज करके सबमिट करें
– अब रजिस्ट्रेशन हो गया

About the Author

Praveen Singh
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2021 से काम कर रहे हैं. अभी करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़ने का शौक है. किता...और पढ़ें
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2021 से काम कर रहे हैं. अभी करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़ने का शौक है. किता... और पढ़ें
homejobs
Jobs Portal : बेरोजगार हैं तो यहां करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन, मिलेगी जॉब
और पढ़ें