होम /न्यूज /नौकरियां /Join Indian Army After 10th: 10वीं के बाद आर्मी में कैसे पा सकते हैं नौकरी ? जान लें पूरी प्रोसेस

Join Indian Army After 10th: 10वीं के बाद आर्मी में कैसे पा सकते हैं नौकरी ? जान लें पूरी प्रोसेस

Join Indian Army After 10th: समय-समय पर ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं.

Join Indian Army After 10th: समय-समय पर ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं.

Join Indian Army After 10th, Army jobs for 10th Pass: भर्ती को लेकर युवाओं के मन में कई सवाल भी होते हैं. उन्हीं में से ...अधिक पढ़ें

Join Indian Army After 10th, Army jobs for 10th Pass: सेना में नौकरी सबसे अच्छी सरकारी नौकरियों में से एक मानी जाती है. गौरतलब है कि सेना में कुक, सफाईवाला से लेकर ऑफिसर रैंक तक की भर्तियां निकलती रहती हैं. जिनके लिए हर साल करोड़ों युवा तैयारी में लगे रहते हैं. लेकिन भर्ती को लेकर युवाओं के मन में कई सवाल भी होते हैं. उन्हीं में से एक महत्वपूर्ण सवाल है कि 10वीं पास करने के बाद भारतीय सेना में नौकरी कैसे पा सकते हैं. आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं.

बता दें कि 10वीं पास करने के बाद सेना में जाने के 2 रास्ते होते हैं. जिनमें एक है अग्निवीर भर्ती. 10वीं पास के लिए अग्निवीर भर्ती के माध्यम से ट्रेड्समैन के पद भरे जाते हैं. वहीं दूसरा रास्ता होता है ग्रुप सी भर्ती (Indian Army Group C Bharti). इसी भर्ती के बारे में हम आपको बताएंगे.

निकलती रहती हैं भर्तियां
बता दें कि भारतीय सेना की ओर से समय-समय पर ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. आप वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इन पदों पर होती हैं भर्तियां
भारतीय सेना ग्रुप सी सिविलियन भर्ती के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ, वॉशरमैन, वेटर, कुक, नाई जैसे पद भरे जाते हैं.

क्या होती है योग्यता
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कुछ पदों के लिए सम्बंधित काम करने का ज्ञान भी आवश्यक होता है.

उम्र सीमा
वहीं इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो यह 18-25 वर्ष के बीच होती है. इसमें अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और सरकारी कर्मचारियों को छूट भी दी जाती है.

कैसे होती है भर्ती
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाती है. इसके बाद 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर स्क्रीनिंग कर उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. लिखित परीक्षा में 10वीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षा भी होती है.

कौन-कौन से लगते हैं डॉक्युमेंट्स
उम्मीदवारों को भर्ती का फॉर्म भरते समय 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, EWS सर्टिफिकेट, खुद के पते वाले 2 लिफाफे (5 रुपए के पोस्टल स्टैम्प के साथ), 2 पासपोर्ट साइज फोटो और सरकारी कर्मचारियों के लिए एनओसी की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें-
Bus Driver Recruitment 2023: रोडवेज में सरकारी बस ड्राइवर कैसे बनें, जानें कितना पढ़ा लिखा होना है जरूरी
IIM Placement: यहां से कर लिए पढ़ाई तो लाइफ हो जाएगी सेट, मिलता है 67.60 लाख का पैकेज

Tags: Government jobs, Job

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें