JSSC JMSCCE 2022 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कंबाइंड कंप्टेटिव एग्जाम (JMSCCE) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सैनिटरी सुपरवाइजर, रेवन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती होगी. आयोग ने इन पदों पर 921 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून है.
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 30 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 26 जून 2022
गार्डेन सुपरिंटेंडेंट- 12 पद
वेटनरी ऑफिसर- 10 पद
सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर- 24 पद
सैनिटरी सुपरवाइजर-645 पद
रेवन्यू इंस्पेक्टर- 184 पद
लीगल असिस्टेंट- 46 पद
गार्डेन सुपरिंटेंडेंट, वेटनरी ऑफिसर, रेवन्यू इंस्पेक्टर, लीगल असिस्टेंट- संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर- वाटर सैनिटेशन एवं हाईजिन में पीजी डिप्लोमा या एनवायरमेंटल हेल्थ एवं हाईजिन में पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष.
सैनिटरी सुपरवाइजर- सैनिटरी इंस्पेक्टर में पीजी डिप्लोमा या इसके समकक्ष.
न्यूतनम आयु 21 साल
अधिकतम आयु-
अनारक्षित- 35 साल
ओबीसी- 37 साल
महिला- 38 साल
एससी, एसटी महिला एवं पुरुष- 40 साल
गार्डेन सुपरिंटेंडेंट- 35, 400 -1,12,400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
वेटनरी ऑफिसर- 19,900 – 63,200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)
सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर- 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
सैनिटरी सुपरवाइजर- 21,700 – 69,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 3)
रेवन्यू इंस्पेक्टर- 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
लीगल असिस्टेंट- 29,200 – 92,300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)
यहां क्लिक करके JSSC JMSCCE 2022 का नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
BECIL Recruitment 2022 : नर्सिंग स्टाफ की निकली है भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news, SSC exam