नई दिल्ली. आठवीं और 10वीं पास युवाओं को मेट्रो रेल में नौकरियां पाने का अच्छा मौका है. कोलकाता मेट्रो में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस की भर्तियां निकली हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर जैसे ट्रेड के लिए 123 वैकेंसी हैं. अप्रेंटिस के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई तक कर सकते हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह नियमित रूप से वेबसाइट विजिट करते रहें.
अप्रेंटिस की वैकेंसी का विवरण
फिटर- 76 पद
इलेक्ट्रीशियन- 23 पद
मशीनिस्ट- 8 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) - 8 पद
प्लंबर- 8 पद
आयु सीमा- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
फिटर - 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
इलेक्ट्रीशियन - 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
मशीनिस्ट - 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) - 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
प्लंबर - 7,700 रुपये से 10,000 रुपये
अप्रेंटिस के लिए शैक्षिक योग्यता
गैस और इलेक्ट्रिक वेल्डर पद के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना चाहिए. जबकि फिटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबरऔर मशीनिस्ट पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच अरुणाचल सरकार ने 26 अप्रैल से बंद किए स्कूल
ECL Recruitment 2021: ईस्टर्न कोल लिमिटेड में कई पदों पर नौकरियां, जानें डिटेलundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Kolkata metro
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 19:22 IST