KVS Bharti 2022: केवीएस भर्ती के लिए आवेदन 5 दिसंबर से शुरू होगा.
KVS Bharti 2022 : सरकारी नौकरी चाहते हैं तो कमर कस लीजिए. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 13000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. देश के 1252 केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के अलावा कई नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर भर्ती भर्ती होगी. केंद्रीय विद्यालय ने टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर कुल 13 हजार 393 वैकेंसी की घोषणा की है. इसमें से 11 हजार 744 वैकेंसी प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी और संगीत शिक्षक, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों पर है. शेष वैकेंसी नॉन टीचिंग स्टाफ कैटेगरी के पदों के लिए है.
केवीएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू होगी और 26 दिसंबर तक चलेगी. आवेदन केवीएस की वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे.
प्राइमरी टीचर- 6414
पीजीटी- 1409
टीजीटी- 3176
प्राइमरी टीचर म्युजिक- 303
प्रिंसिपल- 239
वाइस प्रिंसिपल- 203
कुल वैकेंसी- 11744
असिस्टेंट कमिश्नर- 52
लाइब्रेरियन- 355
फाइनेंस ऑफिसर- 6
असिस्टेंट इंजीनियर- 2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 156
सीनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट- 322
जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट-702
स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 54
कुल- 1649
प्राइमरी टीचर- उम्मीदवारों को डीएड/जेबीटी/बीएड करने के साथ सीटीईटी भी पास होना चाहिए.
टीजीटी- बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.
पीजीटी- पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.
नोट- अन्य पदों की योग्यता संबंधी जानकारी के लिए केवीएस की वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें-
CISF Recruitment 2022: 10वीं पास का है सर्टिफिकेट, तो CISF में पाएं नौकरी, आवेदन शुरू, 67000 से अधिक है सैलरी
Sarkari Naukri 2022: रेल मंत्रालय में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन, 48000 मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Government teacher job, Jobs news