बिहार चुनाव, कोरोना वायरस और दुर्गा पूजा इत्यादि के कारण बिहार बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (Bihar state university service commission, BSUSC) ने 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि, अभी इस बात का फैसला नहीं हो पाया है कि इसे कितना आगे बढ़ाया जाएगा. इस मामले में कमीशन के अध्यक्ष डॉ राजवर्धन आजाद ने जानकारी दी.
अभी तक अप्लीकेशन को सब्मिट करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है. वैकेंसी संबंधित नोटिफिकेशन को 23 सितंबर को जारी किया गया था. लेकिन विधान सभा चुनाव व कोरोना वायरस महामारी के कारण तमाम अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें जाति प्रमाण पत्र व आय संबंधी प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने में दिक्कते आ रही हैं. कई छात्रों ने पीएचडी की थीसिस जमा कर दी है लेकिन एक्सपर्ट की अनुपलब्धता के चलते उनका वाइवा नहीं हो पा रहा है.
इसलिए अप्लीकेशन सब्मिट करने की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग के चलते आयोग ने ये फैसला लिया है. बता दें कि भर्तियों में देरी के कारण बिहार की यूनिवर्सिटीज में स्टाफ की काफी कमी है. पिछली 17 सालों के बाद बिहार में 3364 वैकेंसी निकली थी. यह वैकेसी 2014 में निकली थी और इंटरव्यू 2015 में हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 30, 2020, 13:27 IST