Ministry Of Finance Jobs 2022 : केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडेचर कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स ने असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने से 45 दिन तक कर सकते हैं. वित्त मंत्रालय में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पद के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन करना है. ऑनलाइन आवेदन ईमेल के जरिए करना है. नोटिस के अनुसार असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर की कुल 590 वैकेंसी है. नोटिस के अनुसार असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पद पर नियुक्ति शुरू में तीन साल के लिए डेप्यूटेशन पर होगी. इसके बाद नौकरी की अवधि कम या अधिक की जा सकती है.
आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार को एएओ (सिविल/एसएएस) या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 साल है.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी भर्ती आवेदन पत्र को भरकर “वरिष्ठ लेखा अधिकारी (एचआर-3), कार्यालय महानियंत्रक, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय, कमरा नंबर 210, दूसरी मंजिल, महालेखा नियंत्रण भवन, ब्लॉक जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, दिल्ली-110023” के पते पर डाक या ईमेल से भेज दें. ईमेल आईडी – groupbsec-cga@gov.in है.
ये भी पढ़ें
Sarkari Bharti 2022: CGPSC ने निकाली प्राचार्य वर्ग के पदों पर भर्तियां,जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट में बचे हैं सिर्फ 3 दिन
UKSSSC Police Constable Recruitment 2022: उत्तराखंड पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन, 67000 से अधिक होगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs news, Ministry of Finance