नई दिल्ली. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) (एमपी व्यापम) ने ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) के तहत विभिन्न पदों के लिए विस्तृत भर्ती अधिसूचना जारी की है.
आवेदन 01 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक
अधिसूचना के मुताबिक एमपीपीईबी ग्रुप 2 भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. एमपीपीईबी ग्रुप 2 नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर 2020 से शुरू होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीईबी भर्ती 2020 के लिए 15 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in के जरिए आवेदन लिंक सक्रिय होने के बाद आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए 250 वैकेंसी उपलब्ध
असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), स्टेनो टाइपिस्ट, टाइपिस्ट, रिसेप्शनिस्ट, कैटलॉग, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, इंस्पेक्टर, ऑडिटर जैसे पदों के लिए विभिन्न विभाग में कुल 250 वैकेंसी उपलब्ध हैं.
एग्जाम 29 जनवरी से 04 मई 2021 के बीच
सेलेक्शन एमपी ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) एग्जाम 2020 के आधार पर किया जाएगा, जो 29 जनवरी से 04 मई 2021 के बीच आयोजित किया जाना है. अभ्यर्थी अधिसूचना उपलब्ध होने के बाद एमपी व्यापम समूह 4 भर्ती 2020 जैसे पात्रता, रिक्ति ब्रेक-अप, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में सभी विवरणों की जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
BEL Recruitment 2020: कई पदों पर निकली है वैकेंसी, जानें सैलरी
UPPSC: आयोग में निकली हैं 328 पदों पर भर्तियां, जान लें पूरी डिटेल
महत्वपूर्ण तिथियाँ
एमपी ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) अधिसूचना तिथि - 25 नवंबर 2020
एमपी ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख - 01 दिसंबर 2020
एमपी ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 दिसंबर 2020
एमपी ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) परीक्षा तिथि - 29 जनवरी से 04 फरवरी 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक
https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx