MP Forest Guard Recruitment: आवेदन की लिंक 25 जनवरी 2023 से 03 फ़रवरी तक एक्टिव रहेगी.
MP Jail Prahari Forest Guard Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, एमपीपीईबी ने फॉरेस्ट गार्ड एवं क्षेत्र रक्षक पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आज यानी 25 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर लें.
गौरतलब है कि एमपीपीईबी ने जेल प्रहरी, वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक के 2112 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होने वाली थी. लेकिन इसे बढ़ाकर 25 जनवरी कर दिया गया था. वहीं उम्मीदवार 3 फरवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे.
11 मई से होगी परीक्षा
एमपी जेल प्रहरी एवं वनरक्षक परीक्षा 11 मई 2023 से शुरू होगी. बता दें कि 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक पदों के लिए शारीरिक योग्यताएं भी निर्धारित हैं. जिसके तहत पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 163 सेंटीमीटर एवं सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
फिजिकल टेस्ट
इसके अलावा महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. शारीरिक परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर एवं महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं जेल प्रहरी पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 2:00 मिनट 50 सेकंड में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी तथा 7.26 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा.
ये भी पढ़ें-
Income Tax Recruitment 2023: इनकम टैक्स में बिना परीक्षा हो रही है भर्ती, 10वीं पास के लिए भी मौका
GK questions : किस नदी पर बना है बगलिहार बांध ? पढ़ें भर्ती परीक्षाओं में सक्सेस के लिए सामान्य ज्ञान के ये जरूरी प्रश्न
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Job