MP Teacher Bharti 2022: मध्यप्रदेश में डबल डिग्री वाले चयनित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे डबल डिग्री वाले चयनित अभ्यर्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नियुक्तियां मिल सकती है. लोक शिक्षण संचालनालय ने नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी किया है. 500 से ज्यादा डबल डिग्री वाले चयनित अभ्यर्थियों का एक बार फिर से वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन में पात्र होने पर ही अभ्यर्थियों को शालाओं में नियुक्तियां दी जाएंगी.
दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद से रुकी थी नियुक्तियां
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को लंबे इंतजार की बाद युक्तियां मिली है. दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के समय डिग्री वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति की प्रक्रिया से रोक दिया गया था. डबल डिग्री को मान्य नहीं किया गया था. अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग से नियुक्ति देने को लेकर गुहार लगाई थी.लोक शिक्षण संचालनालय ने नियुक्ति को लेकर कमेटी गठित की थी. कमेटी जांच के बाद डबल डिग्री वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के आदेश जारी किए गए हैं.
इन बिंदुओं के आधार पर ही डबल डिग्री वाले अभ्यर्थियों को किया जाएगा मान्य
डबल डिग्री वाले इन सभी प्रकरणों को को इन बिन्दुओ के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय ने मान्य किया है.
01- एक डिग्री स्वाध्यायी, पत्राचार दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से और दूसरी डिग्री नियमित होने की स्थिति में अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी.
02.- दोनों डिग्री स्वाध्यायी, पत्राचार दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से होने की स्थिति में अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी.
03.- परीक्षा में एटीकेटी के कारण एक सत्र में दो नियमित डिग्रियां अर्जित होना परिलक्षित हो रहा है, ऐसी स्थिति, एटीकेटी की अंक सूची में अंकित सत्र और वर्ष के कारण हो रही है, तो ऐसे प्रकरणों में भी अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी.
04.- विश्वविद्यालयों के द्वारा सत्र विलंब से संपन्न होने, सत्र शून्य घोषित होने के कारण परीक्षा विलंब से संपन्न होने की स्थिति में दो नियमित डिग्री के एक ही वर्ष में दर्शित होने की स्थिति में प्रकरणवार विचार कर गुण-दोष के आधार पर निर्णय हेतु नियुक्तकर्ता अधिकारी को अधिकृत किया जाता है.
05.- उपरोक्त प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य कोई प्रकरण होने पर नियुक्तिकर्ता अधिकारी गुण-दोष के आधार पर निर्णय कर सकेंगे.
नियुक्ति से पहले एक बार फिर से होगा अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन
डबल डिग्री वाले अभ्यर्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शालाओं में नियुक्ति को लेकर आदेश पहले जारी किए गए हैं. नियुक्तियों से पहले एक बार फिर से 500 से ज्यादा डबल डिग्री वाले अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन में पात्र होने वाले अभ्यर्थियों को ही नियुक्तियां दी जाएंगी.वेरिफिकेशन में अपात्र होने पर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां नहीं दी जाएंगी. नियुक्तियों के लिए डबल डिग्री वाले अभ्यर्थी करीब 5 सालों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
RPSC Sarkari Naukri: 12वीं हो गए हैं पास, तो RPSC में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, होगी अच्छी सैलरी
Sarkari Naukri 2022: आप रखते हैं B.Ed की डिग्री है, तो शिक्षक भर्ती बोर्ड में पा सकते हैं नौकरी, जल्द करें अप्लाई, होगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job