MPPEB Constable Exam 2022: मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल, MPPEB द्वारा एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (MPPEB Constable Exam 2022) 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवारों का ई आधार कार्ड तभी मान्य होगा, जब उसे यूआईडीएआई द्वारा वेरीफाई किया जाएगा. अन्यथा उसे अमान्य मानकर परीक्षा केंद्र (MPPEB Constable Exam 2022) में एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें कि उम्मीदवार ओरिजिनल फोटो आईडी पहचान पत्र के लिए वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड परीक्षा केंद्र पर लेकर जा सकते हैं.
हालांकि उम्मीदवारों द्वारा आधार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. गौरतलब है कि तकरीबन 11 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा (MPPEB Constable Exam 2022) में शामिल होने जा रहे हैं.
बता दें कि एमपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जो की आठवीं कक्षा के लेवल के प्रश्न होंगे. साथ ही सभी प्रश्न वैकल्पिक प्रकार के होंगे. साथ ही परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्क नहीं की जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों को सभी प्रश्न हल करने की कोशिश करनी चाहिए. हर सही प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें –
10th, 12th Pass Sarkari Naukri 2022: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली हैं बंपर नौकरियां, इस तारीख तक करें आवेदन
Sarkari Naukri 2022: ग्रेजुएशन पास के लिए निकली हैं 790 से अधिक बंपर नौकरियां, इस तारीख से करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Constable recruitment, Government jobs