MPPEB, MPPEB Recruitment: मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी व्यापम द्वारा आयोजित भर्तियों के संबंध में बड़ा निर्णय लिया है. जिसके अनुसार अब विभिन्न वर्गों के उम्मीदवार जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें एमपी व्यापम की भर्ती में आयु सीमा में छूट के साथ-साथ एक्स्ट्रा मार्क्स भी दिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में घोषणा करते हुए बताया कि विभिन्न वर्गो के उम्मीदवार जो शासकीय सेवा में कार्यरत हैं और एमपी व्यापम की भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें 5% अंक एक्स्ट्रा दिए जाएंगे. इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा भी ऐसे उम्मीदवारों के लिए 55 वर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया है.
गृह मंत्री ने स्थिति और स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले कर्मचारी, जो सेवा के दौरान परीक्षा देते हैं उन्हें छूट मिलेगी. साथ ही इनमें भूतपूर्व सैनिक, अतिशेष कर्मचारी एवं भारत-पाक संघर्ष में दिव्यांग या मृत सैनिक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में इन पदों पर अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन
Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job