MPPEB ने 2112 पदों पर भर्ती निकाली है.
नई दिल्ली. MP Jail Prahari Forest Guard Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी साल में अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां निकल रही हैं. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, एमपीपीईबी ने फॉरेस्ट गार्ड एवं क्षेत्र रक्षक पदों पर 2112 भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से जारी है. इच्छुक ओर योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर लें.
बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी तक जारी रहेगी. हालांकि इससे पहले आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 3 फरवरी थी जिसे 8 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी जेल प्रहरी एवं वनरक्षक परीक्षा 11 मई 2023 से शुरू होगी.
Sarkari Naukri: आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एमपी जेल प्रहरी एवं वनरक्षक भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक पदों के लिए शारीरिक योग्यताएं भी निर्धारित हैं. जिसके तहत पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 163 सेंटीमीटर एवं सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
MP Jail Prahari Forest Guard Recruitment 2023: फिजिकल टेस्ट
शारीरिक परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर एवं महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं जेल प्रहरी पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 2:00 मिनट 50 सेकंड में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी तथा 7.26 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा.
MP Jail Prahari Forest Guard Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UPSC Civil Service 2023 Registration: सिविल सर्विसेस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, 7 साल बाद निकली हैं इतनी भर्तियां
NEET MDS 2023: नीट एमडीएस के लिए किया है रजिस्ट्रेशन, तो कल तक पूरा कर लें ये काम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government job, Job news, Recruitment