MPPSC Notification : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा और राज्य वन सेना की 346 वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. राज्य सेवा और वन सेवा भर्ती और वन सेवा भर्ती परीक्षा के लिए अप्लीकेशन विंडो दोबारा ओपन हो गई है. आवेदन आज 23 मई से 27 मई 2022 तक किया जा सकता है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं. एमपीएससी राज्य सेवा और वन सेवा भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई से 11 मई 2022 तक हुई थी.
एमपीपीएससी स्टेट सर्विस एवं स्टेट फॉरेस्ट सर्विस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 19 जून 2022 को होनी है. जबकि एमपीएससी स्टेट सर्विस मुख्य परीक्षा 21 नवंबर 2022 से 29 नवंबर 2022 के बीच होगी. वहीं, फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा 4 दिसंबर 2022 को प्रस्तावित है.
आयु सीमा
एमपीएससी राज्य सेवा- 21 से 33 साल
वन सेवा- न्यूनतम आयु 21 साल
अधिकतम आयु असिस्टेंट कंजर्वेटर- 40 साल, फॉरेस्ट रेंजर- 33 साल
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
मध्य प्रदेश राज्य सेवा – आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
राज्य वन सेवा – असिस्टेंट कंजर्वेटर पद के लिए एग्रीकल्चर, एनवायरनमेंट साइंस, हॉर्टिकल्चर जैसे विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वही फॉरेस्ट रेंजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास साइंस, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी जैसे विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें
RPSC Recruitment 2022 : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापकों की 417 वैकेंसी, आज से करें आवेदन, जानें योग्यता
Police Bharti 2022 : इस राज्य की रिजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल की निकली है भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, MPPSC, MPPSC news notification