MPTET 2022: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आज
MPTET 2022: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, MPSSB द्वारा आयोजित एमपीटीईटी परीक्षा (MPTET 2022) में नकल रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. MPSSB ने सख्ती बढ़ाने के लिए नई व्यवस्था अपनाने की जानकारी दी है. बोर्ड का कहना है कि इससे पेपर में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाएगी. व्यवस्था के तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने की तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि आयोग द्वारा तकरीबन 9 लाख उम्मीदवारों के लिए एमपीटीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है. आयोग ने कहा है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का तीन चरण में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा. जिसमें अंगूठे का इंप्रेशन एवं आधार कार्ड मिलाए जाएंगे.
साथ ही परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम ना करें इसके लिए जैमर लगाए जायेंगें. फिंगरप्रिंट में समस्या होने पर उम्मीदवारों को आयरिश वेरिफिकेशन की सुविधा भी दी जाएगी. साथ ही उम्मीदवारों को अपनी पानी की बोतल भी पारदर्शी रखनी होगी.
इन सबके अलावा रफ शीट को ड्रॉप बॉक्स में डालने की सुविधा, रफ शीट पर अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर जैसे कई अन्य कदम भी उठाए जाएंगे. बताते चलें कि एमपीटीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी.
ये भी पढ़ें-
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Sarkari Job UP: यूपी में कौन कौन सी भर्तियां निकली हैं? जानिए यहां, 10वीं, 12वीं पास के लिए भी मौका
.
Tags: Government teacher job, Job