भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत लाखों युवाओं ने आवेदन किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Navy Agniveer MR Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर मैट्रिक रिक्रूट (MR) 2022 के लिए भर्ती निकली है. इसके तहत कुल 200 वैकेंसी है. नौसेना एमआर भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. आवेदन भारतीय नौसेना की वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर 30 जुलाई तक करना है. भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट के तहत सेलेक्शन के बाद विभिन्न पदों पर नियुक्ति होती है. आज हम जानेंगे कि मैट्रिक रिक्रूट यानी एमआर के तहत किन-किन पदों पर भर्ती होती है और काम क्या करना होता है. साथ ही सैलरी भी जानेंगे.
शेफ- एमआर भर्ती के तहत शेफ पद पर नियुक्ति होती है. इस पर नियुक्ति के बाद मेनू के अनुसार भोजन तैयार करना होगा. इसके अलावा हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
स्टीवर्ड- स्टीवर्ड पद पर नियुक्ति के बाद ऑफिसर्स मेस में वेटर का काम करना होगा. इसके अलावा हाउस कीपिंग, फंड्स की अकाउंटिंग, वाइन एवं स्टोर्स, मेनू तैयार करने जैसे कार्य भी करने होंगे. हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
सैनिटरी हाईजीन- वॉशरूम सहित अन्य स्थानों की सफाई की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022 : टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंटेंट सहित इन पदों पर 100 नौकरियां
Sarkari Naukri 2022 : जलशक्ति मंत्रालय में 10वीं पास के लिए नौकरियां, मिलेगी इतनी सैलरी
.
Tags: Agniveer, Government jobs, Indian Navy Recruitment