NHM MP Bharti 2022: आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर रहेगी.
NHM MP Bharti 2022, Sarkari Naukri MP: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बढ़िया मौक़ा है. ख़ास बात यह है कि 43 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं 130 से अधिक वैकेंसी होने के कारण आपकी नौकरी मिलने की संभावना भी अधिक है. ऐसे में समय न गंवाते हुए आप नीचे दी जा रही सभी डिटेल चेक कर जल्द अप्लाई कर लें.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,NHM MP ने रिहेबिलटेशन वर्कर की भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. कैंडिडेट sams.co.in के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर रहेगी. केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
कुल 134 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. सभी पद रिहेबिलटेशन वर्कर के हैं. इनमें संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए 12वीं पास के साथ रिहेबिलटेशन में सर्टफिकेट कोर्स, डिप्लोमा अथवा पीजी डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
पदों के लिए न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 43 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसके अलावा कैंडिडेट को सलाह दी जाती हे कि वह आवेदन करने से पहले इस लिंक
https://www.sams.co.in/uploaddocs/1126583874-1669269758.pdf पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर ले.
ये भी पढ़ें-
CISF Recruitment 2022: 10वीं पास का है सर्टिफिकेट, तो CISF में पाएं नौकरी, आवेदन शुरू, 67000 से अधिक है सैलरी
Sarkari Naukri 2022: रेल मंत्रालय में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन, 48000 मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Job