NVS TGT PGT Recruitment: नवोदय स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी.
नई दिल्ली. NVS TGT PGT Recruitment: जवाहर नवोदय स्कूल में भर्ती होकर करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय ने TGT और PGT शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी किया है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रिंसिपल और टीचर भर्ती परीक्षा के लिए 11 दिसंबर से एग्जाम शुरू होंगे. बता दें कि सभी परीक्षाओं का आयोजन अलग-अलग किया जाएगा. सबसे पहले प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसी दिन मॉर्निंग शिफ्ट में वाइस प्रिंसिपल के पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी. नवोदय विद्यालय समिति ने बताया है कि प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पदों पर रिक्रूटमेंट एग्जाम का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा.
इसके बाद 15 दिसंबर पीजीटी भर्ती परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. इसके अगले दिन 16 दिसंबर को नॉर्थ ईस्ट रीजन में एनवीएस पीजीटी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यहां भी पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा.
ये भी पढ़ें-
TPSC Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
NEET SS 2022 Counselling: नीट एसएस सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NVS TGT PGT Recruitment Admit Card पर ये है अपडेट
पीजीटी भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 12 दिसंबर को नवोदय स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जबकि प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam news, Job news, Recruitment
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने की आत्मा से बात, रूह बोली- सरकार मेरे साथ घोटाला हो गया, दिलचस्प है कहानी
कौन है ये गॉगल वाली? न्यासा और राशा को दे रही टक्कर, वरुण धवन देते हैं इन्हें टिप्स
Happy Propose Day 2023: सीने में राज-ए-इश्क छुपाया न जाएगा.. इन शायरी से करें हाल-ए-दिल बयां, रिश्ता बनेगा मजबूत