OPSC Recruitment 2022, OPSC Civil Judge Recruitment 2021: उड़ीसा लोक सेवा आयोग, OPSC ने सिविल जज भर्ती (OPSC Civil Judge Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ओडिशा सिविल जज भर्ती 2021 (OPSC Civil Judge Recruitment 2021) के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती के माध्यम से सिविल जज के कुल 53 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसके लिए ओपीएससी ने कुछ समय पहले नोटिफिकेशन जारी किया था.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की भर्ती (OPSC Civil Judge Recruitment 2021) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 है. ऐसे में अंतिम तिथियों में वेबसाइट पर लोड पड़ने से तकनीकी समस्या आ सकती है. इसलिए उन्हें जल्द से जल्द आवेदन जमा कर लेना चाहिए.
भर्ती (OPSC Civil Judge Recruitment 2021) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत शैक्षिक योग्यता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध भर्ती का नोटिफिकेशन चेक करें.
ये भी पढ़ें…
5वीं, ग्रेजुएट के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी, करें आवेदन
ग्रेजुएट के लिए लोक सेवा आयोग में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job