STET Results: एसटीईटी रिजल्ट घोषित करने के आदेश, होंगी 37 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां

पटना हाईकोर्ट ने बिहार एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
Bihar STET Result 2021: पटना हाईकोर्ट ने बिहार एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए हैं, इससे बिहार में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 5, 2021, 11:18 AM IST
Bihar STET Result 2021: बिहार में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पटना हाईकोर्ट ने बिहार बोर्ड को एसटीईटी का परिणाम जारी करने के आदेश दिए हैं, जिससे प्रदेश में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लगभग 37 हजार से अधिक नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है.
जिलावार होगा नियोजन
एसटीईटी का परिणाम घोषित होने के बाद राज्य में शिक्षकों के नियोजन का शेडयूल जारी होगा. शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया जिलावार की जाएगी. इस दौरान मेरिट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. प्रदेश में 37 हजार 335 शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं. इसमें 25 हजार 270 पद माध्यमिक और 12 हजार 65 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है.
ये भी पढ़ेंSSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल, जल्द आने वाली हैं वैकेंसी
UPTET-2020 : कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा, लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार
एसटीईटी के लिए बने सिलेबस
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को एसटीईटी के लिए सिलेबस बनाने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने ऑनलाइन परीक्षा को सही ठहराया और ऑनलाइन एसटीईटी के परिणाम घोषित करने के आदेश दिए.
ये है पूरा मामला
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी किया गया था, जिसकी ऑफलाइन परीक्षा 28 जनवरी 2020 को आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर विवाद की स्थिति बन गई. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. इसी बीच अनियमितताएं मिलने पर परीक्षा ही रद्द कर दी गई, फिर बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली. इस परीक्षा में भी आउट ऑफ सिलेबस का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद कोर्ट ने 26 नवंबर 2020 को रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी. अब फिर इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ऑनलाइन परीक्षा को सही करार दिया और रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है.
जिलावार होगा नियोजन
एसटीईटी का परिणाम घोषित होने के बाद राज्य में शिक्षकों के नियोजन का शेडयूल जारी होगा. शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया जिलावार की जाएगी. इस दौरान मेरिट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. प्रदेश में 37 हजार 335 शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं. इसमें 25 हजार 270 पद माध्यमिक और 12 हजार 65 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है.
ये भी पढ़ेंSSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल, जल्द आने वाली हैं वैकेंसी
एसटीईटी के लिए बने सिलेबस
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को एसटीईटी के लिए सिलेबस बनाने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने ऑनलाइन परीक्षा को सही ठहराया और ऑनलाइन एसटीईटी के परिणाम घोषित करने के आदेश दिए.
ये है पूरा मामला
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी किया गया था, जिसकी ऑफलाइन परीक्षा 28 जनवरी 2020 को आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर विवाद की स्थिति बन गई. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. इसी बीच अनियमितताएं मिलने पर परीक्षा ही रद्द कर दी गई, फिर बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली. इस परीक्षा में भी आउट ऑफ सिलेबस का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद कोर्ट ने 26 नवंबर 2020 को रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी. अब फिर इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ऑनलाइन परीक्षा को सही करार दिया और रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/