PM Rojgar Mela 2022 : केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों में नौकरियां मिलेंगी.
PM Rojgar Mela 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते अक्टूबर महीने की 22 तारीख को पीएम रोजगार मेला लॉन्च किया था. इसके जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में 10 लाख भर्तियां होंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर की थी. इसके बाद बीते दिनों सीआईएसएफ सहित कई अन्य विभागों में भी भर्ती किए गए युवाओं को नियुक्त पत्र सौंपा था. सरकार का लक्ष्य अगले 18 महीने में 10 लाख युवाओं को रोजगार देना है.
पीएम मोदी ने सबसे पहले जून 2022 में रोजगार मेले को लेकर सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिए थे. रोजगार मेले के जरिए 38 मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां की जा रही हैं. ये भर्तियां सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सहि विभिन्न विभागों में चल रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप ए कैटेगरी के पदों पर कुल 2386, ग्रुप बी में 25836 और ग्रुप सी के 7.6 लाख रिक्त पद साल 2023 के अंत तक भरे जाएंगे. विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सामूहिक रूप से कुल 10 हजार पद भरे जाएंगे.
– पीएम रोजगार मेले की जानकारी विभिन्न भर्ती बोर्ड जैसे कि यूपीएससी, एसएससी आदि पर मिलेगी.
– भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर पीएम रोजगार मेला 2022 का लिंक मिलेगा.
– पीएम रोजगार मेला 2022 के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
– पीएम रोजगार मेले के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 29 साल होनी चाहिए.
– उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
– उम्मीदवार के पास संबंधित डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री/10वीं, 12वीं पास होना चाहिए.
– उम्मीदवारों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022 : स्टाफ नर्स पद पर 2200 से अधिक वैकेंसी, महिलाओं के लिए 2000 से ज्यादा नौकरियां
JEE Main exam 2023 की डेट जल्द, पढ़ें परीक्षा से जुड़े अहम सवाल और जवाब
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Pm narendra modi