नई दिल्ली. लाइब्रेरी में किताबों के बीच काम करने का सपना हो तो पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने नौकरी का एक अच्छा मौका दिया है. पंजाब के स्कूलों में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्तियां हो रही हैं. पीएसएसएसबी ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार, 750 पदों के लिए आवेदन पांच अप्रैल से शुरू होंगे. अभ्यर्थी लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन पीएसएसएसबी की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर कर पाएंगे.
इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनका लाइब्रेरी साइंस में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया होना भी जरूरी है. इस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है. , एससी/बीसी/ईएसएम/दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन की शुरुआत- 05 अप्रैल
आवेदन की अंतिम तिथि- 26 अप्रैल
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि- 29 अप्रैल
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग- 1000
एससी/बीसी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 250
एक्स सर्विसमैन- 200
दिव्यांग अभ्यर्थी- 500 रुपये
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
-सबसे पहले पीएसएसएसबी की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएंगे
-होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक मिलेगा
-इस पर क्लिक करेंगे
-एक नया पेज ओपन होगा
- यहां संबंधित भर्ती के लिए उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
यहां देखें नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें-
BSSC फर्स्ट ग्रेजुएट एग्जाम 2010 का रिजल्ट जारी, 198 कैंडिडेट्स सफल, SC ने दिया था निर्देश
बड़ी खबर: UP में कक्षा 1से 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 अप्रैल तक बंदundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : April 03, 2021, 06:00 IST