नई दिल्ली. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय (DHFW) ने मेडिकल ऑफिसर के 488 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस पद के लिए किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी है. अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आवेदन 28 अप्रैल तक करना है. वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से किया जाएगा.
अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ अपने आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां 28 अप्रैल को शाम पांच बजे तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय, परिवार कल्याण भवन, रूम-224, सेक्टर 34ए, चंडीगढ़ में जमा करनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 18:57 IST